पठन शक्ति बढ़ाएं
आज हम बच्चों की स्मरण शक्ति या याद करने की शक्ति को कैसे बड़ा सकते है इस बारे में बात करते हैं।
आज के इस समय में पढ़ाई का कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ रहा है ऐसे में हमें अपने बच्चो की एक्स्ट्रा केयर करी चाहिए।
बच्चों को रोज सुबह दूध की मलाई में शहद मिलाकर खिलाएं, एग्जाम के दिनों में ये बहुत ही फादेमंद होता है इसके अलावा बच्चो को पांच भीगे बादाम खिलाएं या सौफ,मिश्री और बादाम समान मात्रा में लेकर पीस ले और रोज दूध के साथ एक चम्मच पाउडर खिलाएं हमें बच्चो के आस पास का माहौल एक दम शांत रखना चाहिए ताकि बच्चें किसी भी तनाव में ना रहें सच मानिए फ्रेंड्स ये बहुत ही यूजफुल रहेगा आप सभी के लिए।
शुक्रिया।।
Thankyou for such a valuable tips
जवाब देंहटाएंThanks for sharing wonderful tips 😊
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंWonderful tips
जवाब देंहटाएंNice tip
जवाब देंहटाएं