फ्रेंड्स आज हम बात करते है नवजात शिशु की, कई बार आपने देखा होगा बच्चा बहुत रो रहा है ऐसे में जो पेरेंट्स घबरा जाते है और जल्दी में डॉक्टर के पास चले जाते हैं, जो काफी महंगा साबित होता है।
डॉक्टर के पास जाने से पहले एक छोटी सी टिप आजमा कर देखिये, सबसे पहले बच्चे को गोद में उठा कर देखिये की वो अपनी टांगे ऊपर को यानि पेट की और खींच रहा, अगर हां, तो समझ लीजिये कि उसके पेट में दर्द है इसके लिए एक चमच में एक चुटकी हींग को घोल कर उसकी नाभि में मालिये सच मानिये वो १० (10) मिनट में शांत हो जायेगा।
अगर बच्चा ब्रैस्ट फीड लेता है तो जब भी आप खाना कहती है तो बच्चे को दूध जरूर पीलाएं इससे बच्चे का पेट भी भरता है और सटिस्फैक्शन भी मिल जाता है।
शुक्रिया
Great, bahut badiya
जवाब देंहटाएंGood advice
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएं