दोस्तो आज हम घुटने और कमर दर्द के बारे में बात करते हैं। दोस्तों आज के इस युग में बहुत से लोगो को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की बड़े बूढ़ों के साथ साथ आज के नौजवानों को भी घुटनों और कमर में दर्द रहता है जिसको ठीक करने के लिए हम लोग कई तरह के बाम और ऑइंटमेंट यूज करते हैं। उनका असर भी कम होता है।
तो दोस्तों आज हम दर्द निवारण तेल की बात करते हैं
दर्द निवारण तेल तो ज्यादातर लोग बनाते है पर हम आपको एक सीक्रेट टिप बताएंगे वो है आक के पत्ते और आरंड के पत्ते।
एक कड़ाही में सरसों या तिल का तेल जो भी आपको उचित लगे गरम करने के लिए रख दें आप चाहें जितना भी तेल बना कर रख सकती हैं ये खराब नहीं होगा।
अब तेल मै लौंग, हरड़ अजवायन पीपल,आक के पत्ते और अरंड के पत्ते मिलाकर अच्छी तरह से पका ले जब सारी चीजे जल जाए तो गेस बंद करके तेल को ठंडा होने के लिए रख दें फिर किसी शीशी मै भर कर रखलिजिए सच मानिए फ्रेंड्स ये टिप बहुत उपयोगी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें