खाना बनाते समय हाथ जल जाना

खाना बनाते समय हाथ जल जाना





          दोस्तों कभी-कभी हम बहुत जल्दी जल्दी में किचन में काम करते हैं जिसके कारण अक्सर या तो हमारा हाथ जल जाता है या कोई छीट पड़ जाती है ऐसे में अगर हम तुरंत ध्यान नहीं देते तो वहां निशान पड़ जाता है तो दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसे उपाय बताऊंगी जो कि तुरंत राहत देंगे ।


नंबर 1 :
अगर आग से हाथ जल गया है तो उस पर आलू को काटकर लेप करने से तुरंत आराम मिलेगा।
नंबर दो
यदि हाथ या शरीर का कोई भाग भाप से जल जाए तो कच्चा आलू पीसकर लगा दे कुछ ही देर में काफी आराम महसूस होगा।
नंबर 3
जले हुए स्थान पर शहद  मल देने से भी तुरंत आराम मिलता है और इसके अलावा ठीक हो जाने पर त्वचा से जले का निशान भी मिट जाता है और त्वचा पहले जैसी हो जाती है।
 नंबर 4
आग से जलने पर अंडे की सफेदी में शहद मिलाकर जख्मों पर लगा दे राहत मिलेगी।
नंबर 5 
जले भाग की जलन कम करने के लिए शरीर का जो भाग जल गया है वहां अंडे की सफेदी लगाएं इस तरह ना तो जलन रहेगी और ना ही छाला पड़ेगा
नंबर छ:
अचानक जल जाने पर कच्ची गाजर घिसकर उसकी लुगदी बनाकर लेप लगाएं इससे कुछ ही दिनों में आराम मिलेगा।
सबसे आवश्यक बात अगर शरीर का कोई भाग जल जाए और कुछ भी समझ ना आए तो तुरंत ही टूथपेस्ट लगाएं इससे भी तुरंत राहत मिलती है ।
शुक्रिया।।



टिप्पणियाँ