पेट के कीड़े
यह कीड़े ज्यादातर बच्चों के पेट में पाए जाते हैं। पेट में कीड़े पड़ना एक आम बात है इससे पाचन संबंधी प्रॉब्लम जैसे भूख न लगना, जी मिचलाना, उल्टी आना, और कमजोरी होने लगती है।
कई बार अचानक ही पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है ,डॉक्टर से मिलने के बाद पता चलता है कि पेट में कीड़े हैं । यह बच्चों द्वारा मिट्टी खाने ,गंदा खाना खाने ,गंदे कपड़े पहनने ,शरीर की उचित सफाई ना करने, बाहर का दूषित खाना खाने ,मांस मछली, गुड आदि का अधिक मात्रा में सेवन करने से पेट में कीड़े हो जाते हैं ।आज हम आपको पेट में कीड़े होने के लक्षण और घरेलू उपचार के बारे में बताएंगे।
घरेलू उपचार
पेट के कीड़ों से बचने का सबसे अच्छा तरीका है स्वच्छता ।।
1: खाने पीने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोना ।भोजन को ढक कर रखना, सड़क किनारे मिलने वाले कटे फलों से दूर रहना चाहिए।
2: छाछ में नमक तथा काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर पीने से 3 दिन में ही पेट के कीड़े समाप्त हो जाते हैं ऐसा दिन में तीन चार बार कर सकते हैं ऐसा करने से पेट में जितने भी छिपे हुए कीड़े हैं वह मल के द्वारा बाहर निकल जाते हैं।
3: आधा चम्मच पीसी हल्दी तवे पर भून लें इसे रात को सोते समय पानी से लें ऐसा करने से भी पेट के कीड़े बहुत जल्द समाप्त हो जाते हैं।
4: रोज़ दो-तीन चम्मच अनार का जूस लेने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।
5: एक चम्मच करेले का रस लेकर गर्म पानी में मिलाकर पीने से भी आराम मिलता है।
6: बच्चों को आधा चम्मच प्याज का रस दो-तीन दिन तक पिलाने से काफी लाभ मिलता है।
7: रोज सुबह खाली पेट टमाटर काटकर उस पर सेंधा नमक लगाकर खाने से भी आराम मिलता है।
शुक्रिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें